
महासमुंद : मतगणना दलों का प्रशिक्षण 13 फरवरी को
नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 के तहत मतगणना प्रक्रिया को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु समस्त मतगणना दलों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 13 फरवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर्स, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
महासमुन्द एवं तुमगांव के नगरीय निकायों से जुड़े मतगणना दल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष महासमुन्द में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जबकि अन्य नगरीय निकायों के मतगणना दल अपने-अपने स्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना की प्रक्रिया, आवश्यक सावधानियां और तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी, जिससे मतगणना कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी और कुशलता से संपन्न किया जा सके।
अन्य सम्बंधित खबरें