news-details

सम्पूर्ण बीमा ग्राम योजना, डाक विभाग की एक पहल, अब हर ग्रामीण का होगा बीमा!

बीमा ग्राम योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जीवन बीमा प्रदान करने के लिए डाक विभाग की एक पहल है। बीमा ग्राम योजना के अंतर्गत, प्रत्येक चिन्हित गांव में कम से कम 100 परिवारों को प्रत्येक घर में कम से कम एक ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) पॉलिसी के कवरेज के अंतर्गत लाया जाना है। किसी व्यक्ति की प्रीमियम भुगतान क्षमता पहल के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है। बीमा ग्राम योजना एक निरंतर प्रक्रिया है। इसके अलावा, अब तक 46739 गांवों को बीमा ग्राम योजना के अंतर्गत कवर किया जा चुका है।

सरकार ने ग्रामीण आबादी के बीच डाक जीवन बीमा (पीएलआई) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) पॉलिसी लेने के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कई कदम उठाए हैं। पीएलआई और आरपीएलआई का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया अभियान, रेडियो जिंगल्स, आउटडोर प्रचार और पूरे देश में जागरूकता शिविरों और मेलों के आयोजन के माध्यम से किया जाता है।

संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।




अन्य सम्बंधित खबरें