news-details

महासमुंद : पहली बार वोट डालकर उत्साहित दिखीं युवा मतदाता खुशी कुर्रे और कविता कुर्रे

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत महासमुंद जनपद पंचायत में आज सुबह 7 बजे से तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, बरौंडा बाज़ार मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान करने पहुंचीं युवा मतदाता खुशी कुर्रे और कविता कुर्रे ने मतदान के बाद अपने अनुभव साझा किए।

खुशी कुर्रे ने बताया कि वह अपने मतदान अधिकार को लेकर बेहद उत्साहित थीं और सुबह जल्दी ही मतदान केंद्र पहुंचीं। उन्होंने इसे गर्व का क्षण बताया और कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी निभाना हर नागरिक का कर्तव्य है।

कविता कुर्रे ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से प्रेरित होकर इस महापर्व में भाग लेने की बात कही। उन्होंने पहली बार मतदान करने को एक खास और प्रेरणादायक अनुभव बताया और मतदान केंद्र पर प्रशासन द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं की सराहना की।मतदान के बाद दोनों फर्स्ट-टाइम मतदाताओं ने गर्व से अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखाते हुए तस्वीर खिंचवाई।




अन्य सम्बंधित खबरें