news-details

पिथौरा : लैपटाप और प्रिंटर को ले जाने से मना करने पर बड़े भाई ने की मारपीट.

पिथौरा के लाखागढ़ में घर से लैपटाप एवं प्रिंटर को ले जाने से मना करने पर बड़े भाई ने मारपीट की, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.

लाखागढ़, पिथौरा निवासी प्रार्थी दीपक देवता ने बताया कि 08 दिसम्बर 2024 को सुबह 8.30 बजे उसका बड़ा भाई शरद देवता,  भतीजा और भाभी प्रमोदिनी देवता एवं उसके साथ आये मनोज साहू के घर से लैपटाप एवं प्रिंटर को ले जा रहे थे,  जिसे दीपक ने ले जाने से मना किया तो, शरद देवता,  और अन्य उसे अश्लील गाली गलौज, कर हाथ मुक्का से मारपीट जिससे उसे चोट आई.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें