news-details

बसना : घरेलू लेनदेन की बात को लेकर पिता से मारपीट

बसना थाना अंतर्गत ग्राम भीखापाली में घरेलू लेनदेन की बात को लेकर पिता से मारपीट की. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भीखापाली निवासी पंचराम श्रीवास के दो पुत्र लोकनाथ एवं तुलाराम है, जिनका विवाह वह कर चुका है और उसके दोनों बेटे अपने अपने परिवार के साथ एक परिसर में अलग-अलग रहते है. पंचराम श्रीवास 21 फरवरी 2025 को रात्रि करीबन 08  बजे जब अपने घर के आंगन में था उसी समय उसका बड़ा लड़का लोकनाथ श्रीवास,  साला मूलचंद श्रीवास एवं उसकी पत्नी सत्यभामा श्रीवास आये व घरेलू लेनदेन की बात को लेकर वाद विवाद करने लगे.

जिसे दोनो भाई मिलकर समाधान करने की बात कही तो गुस्से में आकर तीनो एकराय होकर पंचराम श्रीवास अश्नील गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे, तथा जान से मारने की धमकी दिये व मूलचंद द्वारा वही पास में रखे लड़की के डंडा को उठाकर सिर में मारकर चोट पहुंचाया. घटना को पंचराम श्रीवास की पत्नी तिरिथ बाई व बेटी मालती श्रीवास देखी सुनी है व बीच बचाव किया है, मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें