news-details

महासमुंद : चुनाव रिजल्ट सुनने पहुंचा पंचायत, मोटरसायकल हो गई चोरी.

महासमुंद के ग्राम परसदा से एक मोटरसायकल चोरी होने पर मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं 01 ग्राम परसदा (ब) का निवासी पवन चंद्राकर 23 फरवरी 2025 को रात्रि करीब 8 बजे अपने घर से मोटर सायकल हीरो सुपर स्‍पलेंडर क्रमांक CG 06 GH 2346 से गांव परसदा (ब) में पंचायत चुनाव होने से चुनाव का रिजल्ट सुनने के लिये गया था, तथा मोटर सायकल को अपने गांव परसदा(ब) के पंचायत भवन के बाजू में खड़ी कर पंचायत भवन के अंदर चला गया. इसके बाद रिजल्ट सुनकर वापस करीबन 08.30 बजे आकर देखा कि मोटर सायकल हीरो सुपर स्‍पलेंडर क्रमांक CG 06 GH 2346 जहां पर खडी किया था वहां पर नहीं था. जिसका आसपास पता तलाश किया किन्तु नहीं मिला. मोटर सायकल कीमती करीबन 30,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें