news-details

कोमाखान : जमीन बंटवारा एवं पंचायत चुनाव की बात को लेकर परिवार के लोगों में मारपीट

कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम टेमरी में जमीन बंटवारा एवं पंचायत चुनाव की बात को लेकर परिवार के लोगों में मारपीट हुई, जिसपर काउंटर मामला दर्ज कराया गया है.

ग्राम टेमरी निवासी भूपतलाल साहू ने बताया कि 25 फरवरी 2025 को सुबह करीबन 08.30 बजे उसके रिश्ते का भतीजा पोखराज साहू एवं रेशम साहू के द्वारा जमीन बंटवारा एवं पंचायत चुनाव की बात को लेकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील गाली गलौच कर उसे एवं उसके पुत्रीयो के साथ घर के बाड़ी में मारपीट किया गया,  मारपीट से भूपतलाल साहू के पुत्री लता साहू के पीठ में चोट आई है. जिसका ईलाज सामुदायिक अस्पताल बागबाहरा में कराये है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

जबकि मनीषा साहू ने बताया कि उसके रिश्ते के चाचा ससुर भूपतलाल साहू एवं उनकी पुत्री लता साहू एवं रीतु साहू के द्वारा उनके घर के बाड़ी में बाउन्ड्री बनाने एवं जमीन बंटवारा की बात को लेकर उसे एवं परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी देते हुए एक राय होकर गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच कर घर के बाड़ी में मारपीट किये हैं.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें