news-details

पीएम-किसान योजना, आज किसानों के खाते में आएंगे 2000 ₹, आधार कार्ड से चेक करें ई-केवाईसी स्टेटस

अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो जान लें कि आज पीएम मोदी 19वीं किस्त जारी करेंगे। ऐसे में पात्र किसानों के बैंक खाते में 2 हजार रुपये की किस्त भेजी जाएगी। इस पैसे को डीबीटी यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाएगा। आज यानी 25 फरवरी 2025 के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त बिहार से जारी होगी। पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में जाएंगे। यहां से वे 19वीं किस्त जारी करेंगे और साथ ही योजना से जुड़े किसानों से संवाद भी करेंगे। ऐसे में 19वीं किस्त का लाभ 9.80 करोड़ किसानों को मिलेगा।

अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं तो इस किस्त का लाभ उन्हें मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी का काम करवा रखा है। अगर आपने ये काम नहीं करवाया है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। आप ई-केवाईसी के काम को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से या फिर योजना की आधिकारिक वेबसाइट से करवा सकते हैं।

किस्त का लाभ लेने के लिए बैंक खाते से आधार कार्ड का लिंक होना भी जरूरी है। इसके अलावा बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन भी ऑन होना चाहिए। अगर आपने ये सभी काम करवा रखे हैं तो आपको 19वीं किस्त मिल सकती है।

नीचे दिए लिंक से आधार कार्ड नंबर डालकर स्टेटस देख सकते हैं।

https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx




अन्य सम्बंधित खबरें