news-details

महासमुंद : 3 माह की बच्ची को छोड़कर गई माँ, वापस आकर की मारपीट.

महासमुंद थाना अंतर्गत ग्राम घोड़ारी में एक माँ अपने 3 माह की बच्ची को छोड़कर चली गई, और चार दिन बाद वापस आकर अपनी चाची सास से मेरी बेटी कहाँ है कहकर मारपीट की, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.

ग्राम घोड़ारी निवासी काजल परमार ने बताया कि करीब चार दिन पूर्व उसकी भतीजी बहु स्वीटी जोशी अपने तीन माह की छोटी बच्‍ची को विणा ओगरे के घर में छोड़कर भाग गयी थी, जिसके बाद उसका भतीजा राजा जोशी अपने बेटी को काजल के पास लाकर छोड़ा था.

इसके बाद 25 फरवरी 2025 को शाम 06:00 बजे जब काजल अपने दुकान में थी, त उसी समय स्वीटी जोशी और सूर्या जोशी, कापील, पदमनी जोशी उसके घर दुकान के पास आये और स्वीटी जोशी बोली की मेरी बेटी कहाँ है मुझे दो,  मेरी बेटी को मार डाले हो क्या, लाकर दो. ऐसा कहने पर काजल बोली की आपकी बेटी को आपकी बुआ अहिमन जोशी लेकर गयी है,  तुम्हारी बच्ची उन्‍ही के पास है.

इतने कहने पर स्वीटी जोशी आवेश में आकर काजल को मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट की और साथ में आये सूर्या जोशी, कापील, पदमनी जोशी भी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये.

मारपीट को देख काजल की बेटी भाग्य लक्ष्मी परमार बीच बचाव करने आयी तो उसे भी हाथ मुक्का से मारपीट किये है,  जिससे उन्हें चोट लगी है. घटना को आस पास के लोग देखे सुने है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें