news-details

बलौदा : गाली गलौज, मारपीट के मामले में मामला दर्ज.

बलौदा थाना के ग्राम कुसमीसरार में गाली गलौज कर मारपीट करने के संबंध में लिखित आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

प्रार्थी श्याम कुमार भोई ने बताया कि वह ग्राम कुसमीसरार का निवासी है तथा 15 फरवरी 2025 को वह मजदूरी करके घर आया तो उसकी पुत्री खिरोदिनी भोई ने बतायी कि वह घर के सामने लगभग दोपहर 02:00 बजे बैठकर मोबाईल देख रही थी उसी समय गांव के हर्ष बारीक (छोटू) और रिना भोई मोटर सायकल में बैठकर कहीं जा रहे थे और अचानक उनके घर के सामने रूक कर हम लोगों की फोटो खींच रही है कहकर गंदी गंदी गाली देने लगे.

इसके बाद हर्ष मोटर सायकल से उतर कर प्रार्थी की बुआ रिना को गाली देती हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर बाल खींचकर, जमीन में घसिट कर दाहिने हाथ व पीठ में मारपीट किया.

मामले की शिकायत पर पुलिस आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें