news-details

सिंघोड़ा : बलेण्डा में हुए मारपीट के मामले के काउंटर मामला दर्ज

सिंघोड़ा थाना अंतर्गत 25 फरवरी 2025 ग्राम बलेण्डा में हुए मारपीट के मामले के काउंटर मामला दर्ज कराया गया है, झरना प्रधान की शिकायत के बाद प्रार्थीया सुभाषिनी प्रधान ने बताया कि वह पिछले एक माह पूर्व से अपने मायके ग्राम बलेण्डा मे रह रही थी, तथा 25 फरवरी 2025 के सुबह लगभग 07:00 बजे के आसपास झरना प्रधान एवं चुडामणी प्रधान अपने घर को पानी से धो रहे थे जिसका पानी उसके तरफ आ रहा था जिसे मना करने पर झरना प्रधान एवं चुडामणी प्रधान उसे अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए तु मना करने वाली कौन होती है कहकर हाथ मुक्का से गाल, पीठ, मे मारपीट किये. घटना को देखकर अहिल्या प्रधान बीच बचाव करने आई तो उसे भी मारपीट किये.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें