
बलौदा : घर से नगदी रकम की चोरी, पुलिस से शिकायत.
बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम कोटद्वारी में एक घर से नगदी रकम की चोरी होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 25 फरवरी 2025 को करीब 11:00 बजे कमोलिनी दीप अपना घर बंद करके ताला लगाकर ग्राम सरगुनाभाठा गई थी, जहाँ से वापस करीबन 03:00 बजे आकर देखे तो पीछे की दरवाजा की संकल तोड़कर घर के अंदर छोटे टीन के पेटी में रखा नगदी रकम 30,000 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जा चूका था.
प्रार्थीया का पुत्र प्रगति इंस्टीटियुड सरायपाली में पढाई करने चला गया और प्रार्थिया अपने पति के साथ लगभग 11:00 बजे ग्राम सरगुनाभाठा दशकर्म कार्यक्रम में गई थी.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 305(a)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें