
9वीं क्लास के छात्रों को इसरो में जाने का मिलेगा मौका, इसरो युवा वैज्ञानिक प्रोग्राम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए युवा वैज्ञानिक प्रोग्राम 2025 (युविका 2025) की घोषणा की है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू है.
स्टूडेंट्स ISRO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 23 मार्च 2025 या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस पहल का उद्देश्य युवा छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी से परिचित कराना है. कार्यक्रम इसरो के सात केंद्रों पर दो सप्ताह के आवासीय पाठ्यक्रम के रूप में आयोजित किया जाएगा.
सिलेक्शन लिस्ट 7 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा. चयनित छात्रों को 18 मई 2025 को या अधिसूचित तिथि पर निर्धारित ISRO केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा. यह कार्यक्रम 19 मई से 30 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें छात्र 31 मई 2025 को केंद्रों से प्रस्थान करेंगे. कक्षा 9वीं में पढ़ाने वाले स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
क्या सिलेक्शन क्राइटेरिया?
युविका 2025 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का चयन उनके कक्षा 8वीं में शैक्षणिक प्रदर्शन के जरिए किया जाएगा. जिसमें न्यूनतम 50 फीसदी नंबर 8वीं में होने चाहिए. इसके अतिरिक्त, छात्रों को एक ऑनलाइन क्विज में भी शामिल होना होगा, जो उनके समग्र मूल्यांकन में 10% योगदान देगा. पिछले तीन वर्षों में स्कूल (2%), जिला (5%) या राज्य और उससे ऊपर के स्तर (10%) पर विज्ञान मेलों और प्रतियोगिताओं में भागीदारी को भी ध्यान में रखा जाएगा.
ओलंपियाड में प्रदर्शन साथ ही विभिन्न स्तरों पर खेल प्रतियोगिताओं में रैंकिंग, अतिरिक्त वेटेज में योगदान देगी. पिछले तीन वर्षों में स्काउट्स एंड गाइड्स, एनसीसी या एनएसएस के सदस्य रहे छात्रों को 5% वेटेज मिलेगा. पंचायत क्षेत्रों में स्थित ग्रामीण स्कूलों में पढ़ने वालों को 15% वेटेज मिलेगा.
इसरो के इन केंद्र पर संचालित होगा पाठ्यक्रम
देश भर से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए इसरो ने सात स्थानों पर कार्यक्रम की योजना बनाई है, जिनमें देहरादून, तिरुवनंतपुरम, श्रीहरिकोटा, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और शिलांग केंद्र शामिल हैं. इसरो ने छात्रों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों की जानकारी देने के लिए YUVIKA 2025 को डिजाइन किया है.
यात्रा आदि का खर्च देगा इसरो
यात्रा, आवास, बोर्डिंग और पाठ्यक्रम सामग्री से संबंधित सभी खर्च इसरो द्वारा वहन किए जाएंगे. कार्यक्रम में रुचि रखने वाले छात्रों को 23 मार्च 2025 से पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. चयन प्रक्रिया और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.