news-details

हार्वेस्टर खरीदने पर मिल सकता है 15 लाख रुपये तक का लोन, जाने किन्हें मिलेगा लोन

harvester loan : हार्वेस्टर खरीदने के लिए कई तरह के लोन दिए जाते हैं। लेकिन किसानों को हार्वेस्टर खरीदी पर लोन को लेकर बहुत सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए। लोन के इंट्रेस्ट रेट पर भी खास ध्यान रखना चाहिए। अक्सर ज्यादा इंट्रेस्ट वाला लोन लेकर किसान को काफी नुकसान हो जाता है। यही वजह है कि किसान हार्वेस्टर लोन का चुनाव करते समय लोन के सभी पहलुओं पर नजर रखें। यही वजह है कि बहुत सारे किसान हार्वेस्टर खरीदी पर सरकारी बैंकों से लोन लेना पसंद करते हैं ताकि उन्हें कम ब्याज दर पर पैसा मिल सके और उसे चुकाने में आसानी हो।

हालांकि सरकारी बैंकों से लोन मिलना थोड़ा जटिल होता है, लेकिन अगर पूरे प्रोसेस से लोन लेने की प्रक्रिया को पूरा किया जाए तो किसानों को आसानी से हार्वेस्टर लोन मिल सकता है। हार्वेस्टर खेती में एक आधारभूत उपकरण है। हार्वेस्टर के माध्यम से धान की की कटाई आसान हो जारी है। साथ ही हार्वेस्टर के माध्यम से अन्य किसानों के खेत में धान काटकर व्यवसाय भी किया जा सकता है।

सरकार द्वारा हार्वेस्टर खरीदने पर वित्तीय सहायता किसानों को दी जाती है। सरकारी बैंकों के माध्यम से ट्रैक्टर के लिए 90% तक सरकारी लोन लिया जा सकता है।

नीचे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर से हार्वेस्टर पर मिलने वाले लोन की जानकारी दी जा रही है.

किन्हें मिलेगा लोन

समिति के माध्यम से ही ऋण दिया जावेगा।

आवेदक का स्वयं की कृषि योग्य भूमि 10 एकड़ सिंचित, दो फसली अथवा 20 एकड़ असिंचित होना चाहिए।

कितनी मिलेगी राशि

ऋण के साथ मे प्रस्तुत कोटेशन का 75 प्रतिशत राशि स्वीकृत की जावेगी।

कोटेशन का 90 प्रतिशत अधिकतम ऋण सीमा राशि रू. 15.00 लाख रू. होगी।

कितना होगा ब्याज दर

ब्याज दर समिति से 11.50 प्रतिशत एवं समिति द्वारा हितग्राही से 12.50 प्रतिशत त्रिमाही ब्याज की गणना की जावेगी। .

अंश राशि स्वीकृत ऋण का 5 प्रतिशत लिया जावेगा।

लोन की अविधि

ऋण की समयावधि 9 वर्ष की होगी।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदक का आधार कार्ड

पैन कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

बैंक स्टेटमेंट

सिबिल स्कोर का रिकॉर्ड

आधार से लिंक मोबाइल नंबर

दो पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ

जमाबंदी रसीद

अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शाखा अथवा अधिकारिक वेबसाईट https://jskbank.com/long-term-loan.php पर जाएँ.




अन्य सम्बंधित खबरें