news-details

IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया है. इस मैच के हीरो वरुण चक्रवर्ती रहें जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे, जिसमें श्रेयस अय्यर की 79 रनों की पारी का अहम योगदान रहा. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 205 रनों पर ही आउट हो गई. केन विलियमसन ने 81 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाएं.



भारत की ओपनिंग जोड़ी, रोहित शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए. यह विराट ने 11 रन बनाए. मगर संकट की स्थिति से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को संभाला, जिनके बीच 98 रनों की पार्टनरशिप हुई. अय्यर ने 79 रन बनाए, वहीं अक्षर पटेल ने 42 रनों का योगदान दिया. हार्दिक पांड्या ने भी 45 रनों की पारी खेल भारत को 249 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.


वरुण चक्रवर्ती ने खोला पंजा


भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती का रहा. पहले दुबई की स्लो पिच पर श्रेयस अय्यर ने 79 रन की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कीवियों को जमकर परेशान किया.




अन्य सम्बंधित खबरें