news-details

ग्रेजुएट कैंडिडेट के लिए नौकरी पाने का गोल्डन चांस, IDBI बैंक में 650 पदों पर निकली भर्ती

IDBI BANK Assistant Manager JOB : ग्रेजुएट कैंडिडेट के लिए बैंक में नौकरी पाने का गोल्डन चांस है.आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एप्लीकेशन प्रोसेस 1 मार्च से शुरू है. इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर 12 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बैंक ने कुल 650 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं.


कुल पदों में जनरल कैटेगरी के लिए 260, ओबीसी के लिए 171, एससी के लिए 100, एसटी के लिए 45 पद आरक्षित किए गए हैं. ये पद भोपाल, पुणे, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित कई शहरों के लिए हैं. आइए जानते हैं कि जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कैसे किया जाएगा.

IDBI Bank Recruitment 2025 Eligibility Criteria : कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.

IDBI Bank Recruitment 2025 Application Fee : कितनी है एप्लीकेशन फीस?

अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1050/- है और एससी/एसटी/ दिव्यांग आवेदकों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपए हैं. वहीं अन्य सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1050 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड (रुपे/वीजा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस आदि के जरिए किया जा सकता है.

IDBI Bank Recruitment 2025 How to Apply: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

IDBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर जाएं.

अब यहां Current Opening टैब पर क्लिक करें.

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर लिंक पर क्लिक करें और अप्लाई करें.

डिटेल दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड कर फीस जमा करें.

IDBI Bank Recruitment 2025 Selection Process: कैसे होगा सिलेक्शन?

आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा.एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. ऑनलाइन एग्जाम में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम में माइनस मार्किंग भी लागू की गई है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.





अन्य सम्बंधित खबरें