
क्रिकेट प्रेमी हो जाओ तैयार, रायपुर में होने वाला है मैच
रायपुर: छत्तीसगढ़ के क्रिकेटप्रेमियों को एक बार फिर सचिन तेंदुलकर , ब्रायन लारा, शेन वाट्सन जैसे लीजेंड्स क्रिकेटरों के खेल देखने का मौका मिलेगा. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग INTERNATIONAL MASTER LEAGUE में खेलने के लिए लीजेंड्स क्रिकेटर रायपुर आ रहे हैं.
रायपुर को INTERNATIONAL MASTER LEAGUE के दो सेमीफाइनल, फाइनल समेत 7 मैचों की मेजबानी मिली है. 8 मार्च को रायपुर में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में पहला मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के धुरंधर आमने-सामने होंगे।
जानिए टिकट के रेट:
8 मार्च को होने वाले इंडिया के मैच की टिकट की शुरुआत 500 रुपए से है. इसके लिए दो ब्लॉक विशेष रूप से निर्धारित हैं. वहीं लोअर टिकट की कीमत 1 हजार रुपए है. गोल्ड टिकट की कीमत हजार,प्लेटिनियर के 8 हजार और कारपोरेट बॉक्स के टिकट के रेट 10 हजार रुपए है. वहीं अन्य देशों के रायपुर में होने वाले लीग मैचों की टिकट के रेट की शुरुआत 100 रुपए से है.