
सरायपाली : इंस्पायर अवार्ड मानक में मिडिल स्कूल रिमजी से तीन छात्रों का चयन
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत विज्ञान शिक्षक ओमप्रकाश साव एवं साथी शिक्षक कमल नारायण भोई के मार्गदर्शन से शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी, संकुल सिंघोड़ा, विकासखंड सरायपाली से तीन बाल वैज्ञानिक पियूष प्रधान पिता राधाकांत प्रधान कक्षा आठवीं, कु. अनु तांडी पिता नल तांडी कक्षा आठवीं और कु. स्मृति प्रधान पिता सुरेंद्र प्रधान कक्षा छटवीं के अभिनव विचार विज्ञान मॉडल का चयन हुआ है। इस शुभअवसर पर संतोष कुजूर नोडल प्राचार्य द्वारा छात्रों को मानक अवार्ड सर्टिफिकेट देकर इस सभी नए आइडिया को सराहा और शिक्षक समेत सभी चयनित छात्रों को बहुत सारी बधाइयां दी गई तथा सभी छात्रों को नई सोच के साथ वैज्ञानिक चिंतन कर आगे बढ़ने का आशीर्वचन दिया गया।
पदस्थ शिक्षक डोलामणि चौहान द्वारा सभी छात्रों को मेडल देकर बधाइयां दी गई उपस्थित शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष उत्तर कुमार बरिहा एवं उपाध्यक्ष राधाकांत प्रधान द्वारा पुष्प गुच्छ देकर शिक्षकों और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गयी।सरायपाली विकासखंड मिडिल स्कूल स्तर पर 18 छात्रों का चयन हुआ है। विगत 5 वर्षों में इंस्पायर अवार्ड मानक में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी से 11 छात्रों का चयन हो चुका है। जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए प्रत्येक छात्रों को 10000 रु प्रति छात्र की राशि विज्ञान प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रदान की जाती है।