
10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, नौसेना में निकली सरकारी नौकरी
10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय नौसेना ने बोट क्रू स्टाफ कर्मचारी पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. कुल 327 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. कैंडिडेट 13 मार्च से आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 मई है.
कुल पदों में सेरांग ऑफ लस्कर के 57 पद, लस्कर-I के 192 पद, फायरमैन (बोट क्रू) के 73 और टोपास के कुल 5 पद शामिल हैं. इन पदों में जनरल, EWS सहित अन्य कैटेगरी के लिए पद आरक्षित भी किए गए हैं. आइए जानते हैं कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र क्या होनी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा.
क्या मांगी गई है आवेदन की योग्यता?
इन सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं. साथ ही आवेदक को तैराकी का भी ज्ञान होना चाहिए. फायरमैन पद के लिए अभ्यर्थी के पास प्री-सी ट्रेनिंग कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
वहीं अप्लाई करन वाले कैंडिडेट की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं एससी, एसटी सहित अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.
ऐसे करें अप्लाई
भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करें.
यहां सिविलियन भर्ती नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब नियमानुसार आवेदन करें.
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.
Ministry of Defence Recruitment: कैसे होगा चयन?
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, तैराकी परीक्षण आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. परीक्षा कुल 100 नंबरों की होगी, जिसमें सामान्य बुद्धि, तर्क योग्यता, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नौसेना और रोजगार समाचार में प्रकाशित जारी विज्ञापन को चेक कर सकते हैं. सेरांग ऑफ लस्कर पद पर चयनित अभ्यर्थी को 25500 रुपए से लेकर 81100 रुपए सैलरी मिलेगी.