
CG : झाड़ फूंक के नाम पर युवती से गैंगरेप, तांत्रिक समेत दो आरोपी गिरफ्तार
जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक कोरवा समाज की 28 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक तांत्रिक समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है। जहां कोरवा समाज की एक 28 वर्षीय युवती के साथ क्रूरता की सारी हदें पार की गईं। पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि, करीब 9-10 महीने पहले उसे पेट दर्द की शिकायत थी। दवा लेने के बावजूद राहत न मिलने पर उसने गांव के ही दिलेश्वर यादव से इस बारे में बात की।
अन्य सम्बंधित खबरें