news-details

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कहीं गिरे ओले तो कहीं बरस रहा है पानी.

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है. सरगुजा संभाग में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. वहीं बलरामपुर जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है. साथ ही संभाग के सूरजपुर, कोरिया समेत अन्‍य जिले में तेज आंधी के साथ करीब आधे घंटे तक बारिश हुई. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

मौसम विभाग के अनुसार आज और कल दो दिन प्रदेश के अन्‍य संभाग में भी बारिश के आसार है. वहीं रायपुर, बिलासपुर सरगुजा संभाग समेत बस्‍तर में भी बादल रहने की संभावना है.

बलरामपुर बना शिमला.


बलरामपुर में तेज बारिश के साथ ओले गिरे है. जिसके कारण लहसुनपाठ इलाका बर्फ की चादरों से ढक गया. और बर्फ की वजह से लहसुनपाठ इलाका शिमला की तरह दिखने लगा. लेकिन एक तरफ जहां मौसम के बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है. जिसको लेकर किसान चिंतित है.



अन्य सम्बंधित खबरें