
सरायपाली : केंद्रीकृत परीक्षा आठवीं का औचक निरीक्षण किया डाइट प्राचार्य एवं टीम ने
विकासखंड सरायपाली के विभिन्न स्कूलों में केंद्रीयकृत बोर्ड परीक्षा कक्षा आठवीं हिंदी विषय दिनांक 22 मार्च 2025 को डाइट प्राचार्य महोदया मीना पाणिग्राही के द्वारा विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । साथ पूरी सजगता से कर्तव्य निर्वहन हेतु केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित पाया गया। इस दौरान उनके साथ बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल(समग्र शिक्षा)सरायपाली एवं संकुल समन्वयक श्रवण कुमार प्रधान उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।
अन्य सम्बंधित खबरें