news-details

रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए नई इंडिगो फ्लाइट होगी शुरू.

छत्तीसगढ़ वासियों के लिए अब रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर और आसान होने वाला है. क्योंकि, इंडिगो ने रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर रूट पर 31 मार्च से नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही, रायपुर से इंदौर, भोपाल और प्रयागराज के लिए भी नई उड़ानें शुरू की जा रही हैं. इंडिगो ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है.

रायपुर-विशाखापट्टनम फ्लाइट शेड्यूल
रायपुर से इंडिगो की फ्लाइट सुबह सुबह 8:50 बजे विशाखापट्टनम के लिए निकलेगी और 10:20 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. वहीं विशाखापट्टनम से रायपुर के लिए सुबह 11 बजे की फ्लाइट है जो 12:30 बजे तक रायपुर पहुंचेगी. इंडिगो की यह फ्लाइट सोमवार से शुक्रवार तक संचालित होगी. और इसकी शुरूआती कीमत 3000 बताई जा रही है. इस फ्लाइट के शुरू होने से छत्तीसगढ़ के छात्र, पर्यटक और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी.

वहीं इंडिगो ने 30 मार्च से रायपुर को इंदौर, भोपाल और प्रयागराज से जोड़ने वाली नई फ्लाइट्स भी शुरू की हैं. इससे अब हवाई यात्री मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश का भी हवाई सफर कर सकेंगे.


अन्य सम्बंधित खबरें