news-details

घर-घर मिलेगी सूर्य घर योजना में 300 यूनिट फ्री बिजली, फॉर्म भरना शुरू

देश में बढ़ते हुई बिजली के उपयोग एवं बिजली की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए और अधिक से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा के उपयोग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा पीएम सूर्य घर योजना को बनाया गया है जिसको पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के नाम से भी जाना जाता है।

ऐसी बिजली उपभोक्ता जो बिजली के बिल से परेशान है या फिर बिजली से ही परेशान है उनके लिए पीएम सूर्य घर योजना एक शानदार योजना का विकल्प साबित हो सकती है क्योंकि आप सभी बिजली उपभोक्ताओं कुछ योजना की माध्यम से लाभ प्राप्त हो सकता है और मुफ्त में बिजली प्राप्त हो सकती है जिससे आपकी बिजली की समस्या के साथ-साथ बिजली बिल की भी समस्या न के बराबर हो जाएगी।

बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त करना है उन सभी उपभोक्ताओं को सर्वप्रथम योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी होनी चाहिए जिससे योजना की संपूर्ण जानकारी ज्ञात हो जाएगी कि आपको योजना का लाभ कैसे मिलेगा, लाभ प्राप्त करने के लिए कौन सी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी होगी, तो आईए जानते हैं कि आपको योजना का लाभ कैसे मिलेगा।

पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आप सभी उपभोक्ताओं के पास में कुछ निर्धारित की गई पात्रता का होना आवश्यक होता है क्योंकि सरकार द्वारा केवल पात्र बिजली उपभोक्ताओं को ही लाभ दिया जाएगा और लाभ प्राप्त करने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को इसका ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा और जब आवेदन स्वीकृत हो जाएगा तब योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित है।

यदि आप सभी बिजली उपभोक्ता पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं एवं आवेदन पूरा होने के बाद अगर आपके आवेदन को स्वीकृत कर लिया जाता है तो फिर आपको योजना का लाभ मिलेगा एवं उसके बाद में आपको 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली हर महीने प्रदान की जाएगी। इसके अलावा आपको आवेदन करने में कोई दिक्कत ना हो इसलिए आर्टिकल में भी आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताया गया है आप उसका भी पालन कर सकते हैं

पीएम सूर्य घर योजना के लिए पात्रता

इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आपको कुछ पत्रताओं को भी पूरा करना आवश्यक है जो निम्नलिखित है :-

सभी बिजली उपभोक्ताओं का भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
बिजली उपभोक्ताओं के घर पहले से सोलर कनेक्शन नहीं लगा होना चाहिए।
आप सभी आवेदन करने वालों के पास पहले से बिजली कनेक्शन लगा होना चाहिए।
किसी भी आवेदक के द्वारा बिजली का उपयोग व्यापारिक स्तर पर ना किया जा रहा हो।
आवेदक की वार्षिक आय 150000 रुपए से कम होनी चाहिए।
आवेदन करने वाले के पास आवेदन संबंधी संपूर्ण दस्तावेज होना जरूरी है।

पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर योजना को इसी उद्देश्य के साथ में शुरू किया गया है ताकि देश के बिजली उपभोक्ता सौर ऊर्जा के महत्व को समझ सकें क्योंकि यह पर्यावरण के अनुकूल होता है और इससे पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं है साथ में लोगों को मुफ्त में बिजली भी प्राप्त हो सकती है। सरकार के द्वारा इस योजना के लिए 75000 करोड रुपए का बजट भी निर्धारित किया जा चुका है ताकि इस योजना को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके।

पीएम सूर्य घर योजना के लाभ
इस योजना का लाभ केवल पात्र बिजली उपभोक्ताओं को ही प्राप्त हो सकेगा।
घरेलू स्तर पर बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त हो सकता है।
योजना का लाभ प्राप्त करने से बिजली की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
लाभार्थियों को 300 यूनिट तक की मुफ्त में बिजली प्राप्त हो सकती है।
इस योजना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोग जागरुक हो जाएंगे।

पीएम सूर्य घर योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
राशन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
बिजली बिल
आय प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
बैंक खाता पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

पीएम सूर्य घर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर ले।
अब होमपेज में दिए”Apply For Rooftop Solar” ऑप्शन पर क्लिक करें ।
अब आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां अपने राज्य जिला और आवश्यक विवरण को दर्ज करें।
अब अपनी विद्युत वितरण कंपनी का नाम दर्ज करके उपभोक्ता खाता क्रमांक दर्ज करें।
ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
अब आपको अपने सभी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है।
इतना करने के बाद नीचे सबमिट का बटन आ जाएगा जिस पर आप क्लिक करें।
सबमिट करते ही आवेदन पूरा हो जाएगा और फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है।





अन्य सम्बंधित खबरें