
CG : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस महीने आने वाली सैलरी में जुड़कर आएगा बढ़ा हुआ DA.
रायपुरः छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया है. यह बढ़ोतरी 1 मार्च 2025 से प्रभावी हुई है, लेकिन इसका भुगतान मार्च के वेतन के साथ अप्रैल में किया जाएगा. इसका मतलब है कि कर्मचारियों को अगले महीने मिलने वाली सैलरी में DA की बढ़ी हुई राशि जुड़ जाएगी.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने इस साल 3 मार्च को पेश किए गए बजट 2025-26 में ही DA बढ़ाने की घोषणा कर दी थी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में कहा था कि राज्य के कर्मचारियों को राहत देने के लिए DA में वृद्धि की जाएगी. इसके बाद वित्त विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर DA बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
अन्य सम्बंधित खबरें