news-details

महासमुंद : दो मामलों में 6 लीटर महुआ शराब जप्त

महासमुंद पुलिस ने 31 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर दो मामलों में 6 लीटर महुआ शराब जप्त किया है.

जिसमे सोरिद रोड सायगोन प्लासट के पास नयापारा महासमुंद में आरोपी सुकालु मिरी पिता बालाराम मिरी, उम्र 35 वर्ष, वार्ड नम्बर 11 दलदली रोड महासमुंद निवासी को घेराबंदी कर पकड़कर उसके कब्जे से एक पीला रंग के 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन के अंदर 03 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित महूआ शराब जप्त किया गया.

इसी तरह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक महिला अटल आवास के पास वार्ड नम्बर 11 नयापारा महासमुंद में अवैध रूप शराब बिक्री करने वास्ते रखी है, जिसपर पुलिस ने अटल आवास के पास वार्ड नम्बर 11 नयापारा महासमुंद पहुँच कर मुखबीर के बताये अनुसार आरोपिया गणेशा बाई उर्फ कोन्दील मेहर पति बडकु मेहर उम्र 46 वर्ष, वार्ड नम्बर 24 नयापारा महासमुंद निवासी को घेराबंदी कर उसके कब्जे से एक सफेद रंग के 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन के अंदर 03 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित महूआ शराब कीमती करीबन 600 रूपये एवं बिक्री रकम 400 रूपये कुल जुमला 1000 रूपये जप्त किया गया.

उपरोक्त दोनों मामलों में पुलिस ने पृथक-पृथक अपराध धारा 34(A) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें