news-details

महासमुंद : सुशासन तिहार-2025, अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित

राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार-2025 के सफल संचालन हेतु 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक दिन ऑनलाईन आवेदन प्रविष्टि कराने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत कलस्टर प्रभारियों से प्राप्त आवेदनों की डाटा एंट्री की जाएगी, जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

जारी आदेश के अनुसार, डाटा एंट्री कार्य की निगरानी एवं समन्वय हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें श्री रोहिदास पारेश्वर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत महासमुन्द नोडल अधिकारी होंगे। इसी तरह स्वाती चंद्राकर, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), अर्चना चंद्राकर, सहायक प्रोग्रामर (मनरेगा) एवं नितेश प्रजापति, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को सहायक नोडल नियुक्त किया गया है तथा सावित्री साहू, भृत्य (मनरेगा) सहयोगी रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें