news-details

महासमुंद : घर जा रहे एक व्यक्ति से गाली गलौच कर झुठे रिपोर्ट में फंसाने की धमकी, मामला दर्ज.

महासमुंद थाना क्षेत्र के मेघ बसंत कालोनी के प्रवेश द्वार में घर जा रहे एक व्यक्ति से गाली गलौच कर झुठे रिपोर्ट में फंसाने की धमकी दिया गया, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.  

वार्ड नंबर 21 मेघ बसंत कालोनी निवासी रविन्द्र जैन 06 अप्रैल 2025 को करीब 10:30 बजे जैन मंदिर से पूजा कर घर वापस आ रहे थे, और  जैसे ही कालोनी के प्रवेश द्वार पर पहुंचे तो पहले से गेट के पास इंतजार कर रहा वैभव बोथरा पिता हेमंत बोथरा के द्वारा कालोनी मे प्रवेश रोकते हुये रविन्द्र के साथ मां बहन की अश्लील गालिया देते हुये उसे रविन्द्र और उसके परिवार को जान से मार देने व अचल सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने सहित झुठे रिपोर्ट में फंसाने की धमकी दिया.

रविन्द्र ने बताया कि वैभव के द्वारा उसे लगातार उकसाने का प्रयास किया, जिसे वह अनदेखी करते हुए अपने घर आ गया और घटना की सूचन अपने परिवार के लोगो को दिया. उक्त घटना को प्रवेश द्वार पर तैनात गार्ड ईश्वर सिंह राजपूत देखा व सुना है.

रविन्द्र ने बताया वैभव व उसके पिता के द्वारा लगातार उनके परिजनो से विवाद किया जा रहा है, एवं अब आवास गृह तक भी आकर नुकसान पहुचाने का कृत्य किया जा रहा है. इसकी शिकायत रविन्द्र व उसके परिजनो के द्वारा अनेको बार की जा चुकी है परन्तु ठोस कार्यवाही नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है तथा आशंका है कि भविष्य में उनको नुकसान पहुँच सकता है.

मामले की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें