news-details

पिथौरा : घर अंदर घुस कर अश्लील गाली गलौज कर जान सहित मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट

ग्राम टोंगोपथरा,  थाना पिथौरा में एक व्यक्ति ने घर अंदर घुस कर अश्लील गाली गलौज कर जान सहित मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.

ग्राम टोंगोपथरा निवासी मुकेश साहू पिता गणेशराम साहू ने बताया कि उसनके बृजलाल साहू के पिकप को किराये पर लिया था, जिसका वह समय पर किराये दे रहा था तथा उसका किस्त भी पटा रहा था.

मुकेश ने बताया कि उक्त वाहन को वह चला रहा था, तथा कुछ दिन पूर्व पिकप वाहन का सामने का टायर फटने से गाड़ी पलटी हो गई जिसके कारण सामने भाग छतिग्रस्त हो गया जिसे वह मिस्त्री के पास बनवाने दिया है.

मुकेश ने बताया कि उक्त वाहन के किराये के एवज में वह अपने स्वयं का पिकप वाहन को दशरथ को दिया है, तथा 11 अप्रैल 2025 को सुबह उसके पिता पड़ोस के घर अशोक बुड़ेक के यहाँ समूह का किस्त पटाने गये थे तब दशरथ साहू घर अंदर आकर मुकेश के पिताजी को अश्लील गाली गलौज कर जान सहित मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्का से नाक में मार दिया, जिसके कारण नाक से खून बहना चालू हो गया. नाक फेक्चर हो गया.

मारपीट करने के कारण मुकेश के पिता को सांस लेने मे परेशानी हो रही है, जो घटना के दौरान वही बेहोश हो गये थे, जिन्हें घर से प्राईवेट मोटर बुक कर अस्पताल ईलाज के लिए ले गये जहाँ ईलाज जारी है.

उक्त घटना को गांव के गणेश बरिहा, अशोक बुड़ेक, देखे है और जानते है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें