news-details

पीएम श्री सेजेस बसना के व्याख्याता योगेश प्रधान IISER पुणे में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में होगें शामिल

पीएम श्री अंतर्गत स्टेम शिक्षकों के क्षमता निर्माण एवं कौशल विकास हेतु राष्ट्रीय स्तर पर साइंस एवं टेक्नोलॉजी के तरीके सीखने, पीएम श्री के राज्य समन्वयक आशीष गौतम के नेतृत्व में 132 व्याख्याता की टीम 25 अप्रैल 2025 को व्यक्त प्रशिक्षण हेतु पुणे प्रस्थान करेगी । इस कार्यशाला में महासमुंद जिले से व्याख्याता योगेश कुमार प्रधान पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल बसना का चयन हुआ है इनके साथ जिले की टीम में पीएम श्री पिथौरा से व्याख्याता लखपति पटेल, बागबाहरा से लखविंदर सिंह छाबड़ा व तुमगांव से अश्विनी कुमार धीवर कार्यशाला में सम्मिलित होने पुणे जायेगें। कार्यक्रम में विज्ञान एवं तकनीकी विषयों पर गहन प्रशिक्षण, विशेषज्ञों से संवाद और नवाचार पर आधारित गतिविधियाँ शामिल रहेंगी।

यह कार्यशाला समग्र शिक्षा एवं राज्य परियोजना, रायपुर द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षकों को उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रशिक्षण देने की पहल की जा रही है। कार्यशाला में व्याख्याताओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी जाएंगी|


अन्य सम्बंधित खबरें