news-details

फिक्स डे मानसिक स्वास्थ्य शिविर पिथौरा में आयोजित किया गया

आज राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सी एच सी पिथौरा में फिक्स डे मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें 31 मरीजों को फ्री मेडिसिन के साथ साइकोसोशल इंटेर्वेसन किया गया. डॉ पी कुदेशिया सी एम एच ओ महासमुन्द, नीलू घृतलहरे डी पी एम और डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के समन्वय से फिक्स डे मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. मानसिक तनाव को कम करने के लिए टिप्स भी दिया गया, कैम्प में आये मरीजों और उनके साथ आये परिजनों काउंसलिंग भी किया गया, मरीजों को उचित देखभाल करने उनसे सामान्य व्यवहार , होने वाले तनाव को कम करने की सलाह दिया गया, डॉ बी बी कोसरिया बी एम ओ पिथौरा ,डॉ पीताम्बर पटेल एम ओ, जयकांत विश्वकर्मा बी पी एम और स्टॉफ का सहयोग रहा.  मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय महासमुन्द स्पर्श क्लीनिक मनोरोग विभाग से रामगोपाल खूंटे साइकेट्रिक सोसल वर्कर व स्टॉफ उपस्थित हुये.


अन्य सम्बंधित खबरें