
रायपुर : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा के कार्डियक इंस्टिट्यूट में ओपन हार्ट सर्जरी बंद, सासंद ने लिखा सीएम को पत्र.
रायपुर : राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट में बीते कई महीनों से ओपन हार्ट सर्जरी और बायपास सर्जरी जैसी जटिल और जीवनरक्षक चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं. जिसके कारण गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. इस चिकित्सा अव्यवस्था का सबसे बड़ा असर उन गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों पर पड़ा है, जो निजी अस्पतालों में इलाज कराने की आर्थिक क्षमता नहीं रखते. सालों से कतार में खड़े मरीज अब तारीख पर तारीख मिलने से परेशान हैं. कुछ मरीज तो इलाज के अभाव में अपनी जान भी गंवा चुके हैं. मरीजों को जल्द ही ये सुविधा मिलनी चाहिए जिससे उन्हें बेहतर इलाज मिल सकें.
सासंद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम साय को लिखा पत्र
इस गंभीर समस्या को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने पत्र में लिखा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी हृदय संस्थान में मरीजों को सर्जरी नहीं मिल रही और लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं.”
सांसद ने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि इस विषय को पहले भी कई मंचों पर उठाया गया, लेकिन स्वशासी परिषद और स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अमले ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री स्वयं इस विषय में संज्ञान लेकर वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक बुलाएं.