
गोपालपुर शिविर में बसना विधायक सम्पत अग्रवाल एवं कलेक्टर विनय कुमार लंगेह शामिल हुए
विकासखण्ड पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर हाई स्कूल भवन में आयोजित समाधान शिविर में बसना विधायक सम्पत अग्रवाल एवं कलेक्टर विनय कुमार लंगेह शामिल हुए। इस अवसर पर विभागीय योजनाओं की जानकारी ली गई और आम जनता से समस्याओं के समाधान के बारे भी जानकारी ली। शिविर में विधायक अग्रवाल ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर शिविर में आए ग्रामीणों को मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अभिनंदन पत्र, राशन कार्ड प्रदाय किया गया। इसी तरह तुमगांव और कोमाखान में आयोजित शिविर में जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण पहुंचे।
ज्ञात है कि सुशासन तिहार का तीसरा और अंतिम चरण 5 मई से 30 मई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले में कुल 49 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 6 मई 2025 को विकासखंड बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत गनेकेरा एवं सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केंदुवा में शिविर आयोजित होगा। 7 मई को नगरीय निकाय महासमुंद अंतर्गत टॉऊन हॉल वार्ड नम्बर 06 महासमुंद में समाधान शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह 8 मई को महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बेमचा हाई स्कूल में, 9 मई को पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पेण्ड्रावन पूर्व माध्यमिक शाला भवन, बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बड़ेसाजापाली हाई स्कूल परिसर, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया, सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत छुईपाली मिडिल स्कूल में शिविर आयोजित किया जाएगा।