
महासमुंद : सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का समाधान की दिशा में प्रशासन की प्रभावी पहल
सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के त्वरित समाधान हेतु प्रशासन द्वारा प्रभावी पहल की जा रही है। इसी कड़ी में सरायपाली अंतर्गत ग्राम कांवरपाली में जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल की सुविधा प्रदान की गई। वहीं बसना के ग्राम पंचायत गणेशपुर निवासी किशोर कुमार साहू को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
ग्राम कांवरपाली में जल जीवन मिशन योजना के तहत नल जल प्रदाय शुरू
सरायपाली विकासखंड के ग्राम कांवरपाली में नल जल योजना के तहत जल प्रदाय में आई समस्या का समाधान कर दिया गया है। आवेदक जयराम चौहान एवं मुखलेन्द्र सागर पटेल द्वारा जल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
प्रशासन ने इस समस्या का त्वरित निराकरण करते हुए 26 अप्रैल 2025 को जल जीवन मिशन योजना के उच्च स्तरीय जलागार के माध्यम से जल प्रदाय प्रारंभ किया। अब ग्राम कांवरपाली के सभी घरों में नल के माध्यम से स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इस पहल से ग्रामवासियों को बड़ी राहत मिली है और वे अब नियमित जल आपूर्ति का लाभ उठा रहे हैं। इस समाधान के लिए ग्रामवासियों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ग्राम सभा प्रस्ताव पर गणेशपुर निवासी किशोर कुमार को मिला जाति प्रमाण पत्र
सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदन के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बसना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत गणेशपुर के निवासी किशोर कुमार, पिता शशि कुमार, जाति ओड़िया को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है। यह प्रमाण पत्र ग्राम सभा गणेशपुर के प्रस्ताव के आधार पर विधिवत रूप से जारी किया गया। यह पहल शासन की तत्परता एवं जनहितकारी योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन का प्रतीक है।