
महासमुंद में समाधान शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को मिल रहा योजनाओं का लाभ, हो रहे सपने साकार
छत्तीसगढ़ शासन की लोककल्याणकारी पहल “संवाद से समाधान तक“ के अंतर्गत 5 मई से 31 मई तक महासमुंद जिले में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में समस्याओं का समाधान कर लोगों के सपने साकार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना और शासन की योजनाओं का सीधा लाभ आमजन तक पहुँचाना है। इस पहल के माध्यम से शासन और जनता के बीच संवाद स्थापित कर, जनहितकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पहले दिन महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बिरकोनी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हितग्राहियों को जॉब कार्ड, राशन कार्ड, ऋण पुस्तिका और अभिनंदन प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
समाधान शिविर के दौरान शासन की अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता श्रेणी राशन कार्ड योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया। ग्राम बिरकोनी की अहिल्याबाई को अंत्योदय राशन कार्ड सौंपा गया। राशन कार्ड प्राप्त करने पर अहिल्याबाई ने कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए बहुत उपयोगी है। अब उन्हें नियमित रूप से सस्ती दरों पर खाद्यान्न प्राप्त हो सकेगा, जिससे परिवार की दैनिक जरूरतें पूरी करना आसान हो जाएगा। वहीं ग्राम अछरीडीह की भुनेश्वरी साहू, रागिनी बंजारे और सतवंतीन बंजारे को प्रमाणिकता कार्ड दिया गया। प्राथमिकता कार्ड मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र हो गई हैं। इससे उन्हें न केवल राशन की सुविधा मिलेगी बल्कि अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से भी जुड़ाव होगा। यह कार्ड मिलने से उनके परिवार को अब हर माह पर्याप्त मात्रा में राशन मिलेगा, जिससे आर्थिक बोझ कम होगा और जीवन यापन आसान हो सकेगा।
इसी प्रकार समाधान शिविर में ग्राम अछरीडीह निवासी प्रीतम बंजारा, बेलसोंडा निवासी हेमलता साहू, कुलेश देवांगन, बरोण्डाबाजार के रोमहर्षण देवांगन एवं डोम देवांगन तथा नांदगांव निवासी भानमती धीवर एवं पूनम धीवर को जॉब कार्ड प्रदान किए गए। हितग्राहियों द्वारा जॉब कार्ड मिलने पर कहा कि इस समाधान शिविर के माध्यम से जो हमें सहायता मिली है यह सराहनीय है। जॉब कार्ड मिलने से गांव में ही काम मिल सकेगी और रोजगार की समस्या दूर होगी।
इसी प्रकार ग्राम बिरकोनी निवासी पन्नालाल को मौके पर ऋण पुस्तिका मिलने पर उन्होंने कहा कि अब राजस्व संबंधी कार्यां में सहुलियत होगी एवं देवशरण चंद्राकर को प्रधानमंत्री अभिनन्दन पत्र मिलने पर कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्का घर मिला है अब उनका परिवार सुरक्षित है। जिले में संवाद से समाधान तक“ अभियान के तहत आयोजित इन समाधान शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को न केवल योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, बल्कि उनके आवेदन भी त्वरित रूप से निराकृत किए जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को उनके अधिकारों और योजनाओं का लाभ शीघ्रता से प्राप्त हो रहा है।
अन्य सम्बंधित खबरें