
महासमुंद : समाधान शिविर में 12 श्रमिकों का हुआ पंजीयन, हितग्राहियों को वितरित किए गए श्रम कार्ड
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतिम व तृतीय चरण अंतर्गत आज महासमुंद जिले के विभिन्न विकासखण्डों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिरकोनी, नगर पंचायत तुमगांव, बागबाहरा के ग्राम पंचायत कोमाखान तथा पिथौरा के ग्राम पंचायत गोपालपुर में आयोजित किया गया। इस शिविर में श्रम विभाग द्वारा पंजीयन/नवीनीकरण एवं विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी आम नागरिकों एवं हितग्राहियों को दी गई। शिविर में कुल श्रमिक पंजीयन हेतु 12 नये आवेदन प्राप्त हुए। इनमें ग्राम पंचायत बिरकोनी से 08, नगर पंचायत तुमगांव से 01, ग्राम पंचायत कोमाखान से 02 एवं ग्राम पंचायत गोपालपुर से 01 आवेदन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप एवं कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार, श्रम विभाग की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी आवेदकों का पंजीयन कर, श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र उन्हें शिविर स्थल पर ही जनप्रतिनिधियों के करकमलों से प्रदान किया गया। श्रम कार्ड प्राप्त कर हितग्राहियों ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे शिक्षा सहायता, विवाह सहायता, चिकित्सा सहायता आदि का लाभ लेने में सुविधा होगी। समाधान शिविर के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँच रही है तथा पात्र नागरिकों को त्वरित लाभ मिल रहा है।