
CG WEATHER UPDATE : मई में बारिश से मिली गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जताई आंधी बारिश की संभावना.
रायपुर : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मई के महीने में आंधी बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में आंधी-तूफान की संभावना जताई है. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवा चलने की संभावना है. कुछ इलाकों में आंधी और वज्रपात भी हो सकता है. इसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि का दौर शुरू होगा. अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है, जिसके बाद तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
दरअसल, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के ऊपर लगभग 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है. इसका अक्ष 56 डिग्री पूर्व और 27 डिग्री उत्तर अक्षांश पर स्थित है, जो मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल तक फैला हुआ है. इसके प्रभाव से वातावरण में अस्थिरता उत्पन्न हो रही है.
इसके अलावा, एक द्रोणिका (ट्रफ) उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है, जिससे क्षेत्र में नमी बनी हुई है. इसी तरह, एक और द्रोणिका दक्षिण तेलंगाना से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है, जो भी नमी को बनाए रख रही है. इन सभी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से गरज-चमक, वर्षा और तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है.
आज कैसा रहेगा रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में लोगों को आज भी भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. रायपुर में आज आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.