news-details

CG : नदी में मिली अधेड़ की लाश, इलाके में फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

राजिम। त्रिवेणी संगम में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्नान करने गए लोगों ने नदी में एक अधेड़ व्यक्ति का शव देखा। घटना की सूचना मिलते ही राजिम थाना प्रभारी अमृतलाल साहू पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी गई।

मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव की तस्वीरें आसपास के इलाकों में सर्कुलेट कर शिनाख्त की कोशिशें तेज कर दी हैं। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि घटना से जुड़ी अहम सुराग जुटाए जा सकें।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर हर पहलू से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें