news-details

पिथौरा में आकाशीय बिजली से एक की मौत, बसना में दिखा विभागीय बिजली का कहर

कल बसना में बिजली का कहर देखने को मिला, जहाँ एक ओर विद्युत विभाग द्वारा दिन भर बिजली की कटौती से लोग परेशान रहे. वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से बसना के समीप ग्राम बिटांगीपाली में आग लग गई, तथा से पिथौरा क्षेत्र के ग्राम कोल्दा में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

बताया गया कि बसना में गौरव पथ पर निर्माण कार्य हेतु, बिजली के खम्बे हटाने के लिए दिन भर बिजली की आपूर्ति बंद रही, लोग उमस से बेहाल रहे, विकास के नाम पर नगर में आये दिन हो रही कटौती से लोगों की आमदनी तो आधी हो ही गई है, साथ ही इससे कई दिहाड़ीयों की दिनभर की मजदूरी भी ख़तम होते जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि समय के रहते बिजली विभाग द्वारा बिना लोगों को परेशान किए इस समस्या को सुलझाया जा सकता था, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा पुरे नगर वासियों को गर्मी के महीने में उठाना पड़ा, बीते एक माह से बसना नगर में बिजली की आँख मिचौली जारी है, जिससे लोगों की आमदनी पर असर पड़ रहा है, साथ ही विपक्ष के पूरी तरह से सो जाने के चलते स्थानीय मुद्दों पर आवाज उठाने वाला कोई नही बचा है.

ऐसे में उम्मीद है कि नगर में कल 12 घंटे से भी अधिक समय से ब्लैकआउट रहने के बाद आज से बिजली व्यवस्था पूरी तरह सुधर जाएगी, ताकि स्वरोजगार कर रहे लोगों की आमदनी बढ़ सके.

जबकि कल शाम तेज हवा और बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं बिजली के गिरने से बसना नगर के सपीम ग्राम बिटांगीपाली में एक खेत के पास आग लग गई, हालांकि इससे किसी तरह का कोई नुकसान तो नही हुआ, मगर बसना विधानसभा के पिथौरा जनपद अंतर्गत ग्राम कोल्दा में आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, बताया गया कि सदानंद चक्रधारी उम्र 55 वर्ष अपने घर के पास महुआ पेड़ के समीप खड़े थे, उसी समय जोरदार आवाज के साथ पेड़ के समीप बिजली गिरा जिससे उनकी मौत हो गई.


अन्य सम्बंधित खबरें