
CG : पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर दे दी जान, सात महीने पहले हुई थी शादी
बेमेतरा। जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, यहां नवविवाहित पति ने अपनी पत्नी नंदिनी वर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद घर से दूर खेत में जाकर पेड़ पर खुद फांसी लगा कर आत्माहत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच के जांच शुरू कर दी हैं और आगे विवेचना की जा रही है।
सात महीने पहले ही हुई थी दोनों की शादी
पिता ने बताया कि बीते रात ग्राम ढाबा मायके में बर्थ डे मनाया जिसमें मृतक पति ने अपनी पत्नी से विवाद कर घर चलने कहा था, वहीं पिता चंद्रदेव वर्मा ने रात में जाने से मना कर सुबह जाने की बात कही थी, और सुबह दोनों घर पथरी कला वापस आया। जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया बाद खुद खेत में जाकर पेड़ में फांसी लगा लिया।
कई बार पति पत्नी के बीच विवाद हुआ है
ये भी बताया कि कई बार दोनों पति पत्नी के साथ विवाद हुआ है,गांव के लोगों के समझने से अपनी बेटी को पति और समाज के लोगों के साथ ससुराल भेजा था, बताया कि पैसे की मांग किया है। साथ मृतक यशवंत वर्मा के तीनों बहने भी प्रताड़ित करती थी। घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर विवेचना में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए शव को साजा भेजवाया।