
CG : गर्मी में बार-बार बिजली बंद होने से ग्रामीण परेशान
कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा में भीषण गर्मी में बार-बार बिजली बंद होने के कारण ग्रामीण परेशान हो गए है. बिजली बंद होने के कारण उन्हें बीना पंखा कुलर के ही रात गुजरना पड़ रहा है. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
कोरबा जिले में उमस भरी गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से लोग नाराज हैं. हवा-पानी चले बिना ही शहर की बिजली बार-बार बंद हो रही है और इससे लोग परेशान हैं. शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली के बंद और चालू होने का सिलसिला जारी रहा. सुबह से शाम तक अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली बंद होती रही. दोपहर में जब उमस भरी गर्मी लोगों का पसीना छुड़ा रही थी. तब भी बिजली की आपूर्ति सामान्य नहीं हो रही थी. शाम होने तक यह सिलसिला जारी रहा.
शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर, पुरानी बस्ती, पुराने बस स्टैंड, निहारिका सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली बंद हुई. हालांकि थोड़ी के अंतराल पर ही इसे कंपनी ने बहाल कर दिया. बार-बार बिजली कटने से लोग नाराज हैं.
वहीं बिजली कटौती को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शहर से ज्यादा खराब है. ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर में कई घंटे बिजली बंद हो रही है. इससे लोग परेशान हैं.