
CG : पूरी उंगलियां नहीं होने के कारण युवक का नहीं बन रहा है आधार कार्ड, सरकारी योजनाओं का भी नहीं मिल पा रहा है लाभ, युवक ने लगाई सीएम साय से मदद की गुहार.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक युवक की पूरी उंगलियां नहीं होने के कारण उसका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है. जिसके कारण उसे सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. जिससे परेशान होकर युवक ने सीएम साय से मदद की गुहार लगाई है.
देवभोग विकासखंड के डूमरपीटा गांव में रहने वाले 23 साल के दिव्यांग युवक कल्याण सिंह को आधार कार्ड न होने की वजह से सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है. दरअसल, जन्म से ही कल्याण के हाथ और पांव की उंगलियां नहीं हैं, जिसकी वजह से उसका बायोमेट्रिक आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है.
कल्याण की मां गंगा देवी ने मीडिया को बातचीत में बताया कि उनके तीन बच्चों में से कल्याण मंझला है. बेटे ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई किसी तरह ओपन स्कूल से पूरी की, लेकिन कॉलेज में दाखिले के लिए फिर से आधार कार्ड की जरूरत पड़ गई, जो अब तक नहीं बन सका है. गंगा देवी ने बताया कि कल्याण ने 10 से ज्यादा बार आधार कार्ड के लिए आवेदन किया, लेकिन हर बार निराशा ही मिली. सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब सुशासन तिहार के कैंप में भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हो सका. अधिकारियों ने अंगूठे के निशान की अनिवार्यता का हवाला देकर उसे निराश कर दिया.
अब परेशान होकर कल्याण ने सीएम साय से मदद की गुहार लगाई है. उसने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर अपनी समस्या बताएगा, ताकि उसे शिक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
आधार कार्ड नहीं बनने के कारण कल्याण को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है.