
CG ब्रेकिंग : क्या फिर लगेगा लॉकडाउन ? छत्तीसगढ़ में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप
डेस्क। पूरी दुनिया को अपना कहर दिखाने के बाद कोरोना एकबार फिर से अपने पैर पसारने लगा है, भारत में कोरोना के कई मरीज मिलने लगे है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। रायपुर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार मरीज लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी है, जो सर्दी-खाँसी के रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुँचा था। लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों को कोरोना (Corona Virus) की आशंका हुई, जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद तुरंत उसे आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया। वहीं कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर प्रसाशन भी एक्टिव हो गया है।
अन्य सम्बंधित खबरें