Meta के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार किसी इनोवेटिव फीचर के लिए नहीं, बल्कि अपने ताज़ा Repost फीचर को लेकर हो रही आलोचना के कारण। यह नया फीचर देखने में हूबहू X (पूर्व में Twitter) के Retweet की तरह है, और यही वजह है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने इंस्टाग्राम को एक बार फिर "Copycat" कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।