news-details

CG : महिला के लापता होने की सूचना जारी

कार्यालय थाना प्रभारी से प्राप्त विज्ञप्ति अनुसार थाना दंतेवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर वार्ड क्रमांक 01, ट्रायबल कॉलोनी निवासी एक महिला बसंती सेठिया, उम्र 38 वर्ष, दिनांक 16 अक्टूबर 2023 की शाम लगभग 5 बजे अपने घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। इस संबंध में थाना दंतेवाड़ा में गुम इंसान क्रमांक 07/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है। परिजनों के अनुसार, बसंती सेठिया की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, और उनके लापता होने के बाद से अब तक लगातार तलाश की जा रही है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है।

गुमशुदा महिला की ऊंचाई लगभग 5 फीट, रंग सांवला, चेहरा अंडाकार, बाल काले और लंबे, विशेष पहचान के तहत गले में काले धागे में सोने का लॉकेट पहने हुए है। साथ ही वह हिंदी और हल्बी, भाषा जानती है। इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा सभी जिला एवं प्रदेश स्तर के न्यूज पोर्टल, चैनलों और मीडिया संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि महिला की जानकारी अपने माध्यम से अधिक से अधिक प्रसारित करें ताकि जल्द से जल्द उसकी तलाश संभव हो सके।


इसी क्रम में एक अन्य गुमशुदा महिला गुड़िया, उम्र 25 वर्ष (मूक बधिर सुन व बोल नहीं सकती) निवासी जगदलपुर हाल-नारी निकेतन दंतेवाड़ा से 03 अगस्त 2021 को दोपहर लगभग 01.30 बजे नारी निकेतन का बाउण्ड्रीवाल कूदकर कहीं चली गई है जिसका गुम दिनांक से आज दिनांक तक लगातार पता तलाश किया जा रहा है लेकिन कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। गुमशुदा का हुलिया अनुसार रंग सावली, ऊचाई 5.2 इंच, चेहरा गोल, लम्बा बाल है। उपरोक्त गुमशुदा महिलाओं का पता चलने पर थाना दंतेवाड़ा के ( दूरभाष नंबर 94791-94312, 07856-252204) पर संपर्क किया जा सकता है।


अन्य सम्बंधित खबरें