news-details

Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब हर महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म, जाने क्या है पूरी बात?

वोडाफोन आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर निकला है, वॉइस ओनली प्लान के साथ एक शानदार ऑफर पेश किया गया है। अब ग्राहक हर महीने रिचार्ज की टेंशन से छुटकारा पा सकते हैं। Vi अपने ग्राहक के लिए एक शानदार ऑफर और आकर्षित प्लान को पेश किया है, जिसकी जानकारी इस लेख में हम आपको देने वाले हैं।

Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी


Vi ने अपने यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए या लुभाने के लिए शानदार प्लान सामने रख रहा है। वैसे आपको पता ही है कि 1 महीने के रिचार्ज के प्लान पर 28 दिन की वैलेडिटी दी जाती है। जबकि आपका महीना देखा जाए तो 30 दिन या 31 दिन का होता है, जिसके वजह से यूजर को एक बार फिर से रिचार्ज करना पड़ता है। जिससे उन्हें नुकसान भी देखना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए Vi के द्वारा अपने ग्राहकों को दो दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी देगा। जी हां, जिसके कारण रिचार्ज प्लान पूरे 30 दिन का होगा के साथ Vi ने साल भर में ग्राहक को 24 दिन की सर्विस मुफ्त में देगी।

Vi का यह कदम उन करोड़ों ग्राहकों को राहत देगा जो हर महीने बार-बार रिचार्ज करवाने की मजबूरी से परेशान हैं। खासकर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले यूजर्स के लिए यह सुविधा बड़ी सहूलियत लेकर आई है। जैसे कि असम, ओडिशा, नॉर्थ ईस्ट के राज्य, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान जैसे सर्किल्स में, जहां आज भी बड़ी संख्या में 2G नेटवर्क पर कॉलिंग होती है।

Vi के शानदार प्लान के बारे में

Vi की यह नई सुविधा ₹199 और ₹209 वाले वॉइस ओनली प्लान में उपलब्ध होगी। आइए जानें दोनों प्लान के फायदे:

₹199 प्लान:

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

2GB इंटरनेट डाटा

300 SMS (पूरे महीने के लिए)

₹209 प्लान:

₹199 वाले सभी फायदे

साथ में फ्री कॉलर ट्यून का भी फायदा

खास बात यह है कि Vi प्लान्स के यूजर्स को साल में 24 दिन तक फ्री इंटरनेट का एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलेगा।


अन्य सम्बंधित खबरें