
CG : धर्मगुरु गुरु बालदास पहुंचे बेमेतरा, विधायक खुशवंत साहेब पर हमले की जगह का किया निरीक्षण, पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम
बेमेतरा। विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब पर हुए हमले के बाद आज उनके पिता एवं प्रसिद्ध धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब स्वयं बेमेतरा पहुंचे। उन्होंने नवागढ़ क्षेत्र के उस स्थान का निरीक्षण किया जहाँ बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा विधायक की गाड़ी पर हमला किया गया था।
निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए गुरु बालदास साहेब ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि इस गंभीर घटना के बाद भी अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होना प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी करे ,
गुरु बालदास साहेब ने यह भी कहा कि वे इस हमले और सुरक्षा में हुई चूक को लेकर मुख्यमंत्री से जल्द ही मुलाकात कर विस्तृत चर्चा करेंगे।
क्या है मामला?
आपको बता दें कि यह हमला कल रात हुआ जब गुरु खुशवंत साहेब नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर लौट रहे थे। लौटते समय चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच उनकी गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने तेज़ पत्थरबाज़ी कर दी। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि अगर गाड़ी धीमी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की गई, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गाड़ी की रफ्तार अगर तेज होती, तो ये हादसा जानलेवा हो सकता था।बारिश हो रही थी, इसलिए गाड़ी धीमी थी — और यही बन गई विधायक जी की ढाल।हमलावरों की मंशा साफ थी, लेकिन कुदरत ने विधायक साहेब को बचा लिया।ये केवल हमला नहीं, एक जनप्रतिनिधि की सुरक्षा पर सीधा सवाल है।
जनता में आक्रोश
हमले के बाद न सिर्फ समर्थकों में आक्रोश है, बल्कि क्षेत्रीय जनता भी इस तरह की घटनाओं से चिंतित है। लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।