news-details

CG : गौवंश की हत्या कर मांस खाने का मामला, तीन संदेही हिरासत में, अवशेष बरामद

सरगुजा। जिले में रविवार को लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुन्नी पुलिस चौकी के ग्राम तीरकेला में गौहत्या कर मांस खाने के मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है।

 ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू की। गांव में गोवंश के कुछ अवशेष भी बरामद किए गए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि घटना हाल ही में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया।


मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। अवशेषों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है और गांव में शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें