news-details

आदिवासी युवा प्रभाग सरायपाली-बसना की बैठक सम्पन्न, विश्व आदिवासी दिवस सहित विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

सर्व आदिवासी समाज भवन भंवरपुर में 17 जुलाई को आदिवासी युवा प्रभाग सरायपाली बसना के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई. बैठक में विश्व आदिवासी दिवस की रूपरेखा, संगठन विस्तार के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सचिव राजेंद्र सिदार द्वारा सभा को सेवा जोहार से सम्बोधित करते हुए की गई. बैठक में उपस्थित सभी युवाओं ने अपना-अपना परिचय दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देव ठाकुर ने संगठन विस्तार के साथ ही संस्कृति के प्रति लगातार कार्य कर रहे युवाओं की सराहना की. उन्होंने आदिवासी दिवस की रुपरेखा एवं सशक्त युवा सशक्त समाज की जानकारी भी दी।
इस दौरान जिला सचिव मनोज कुमार सिदार ने युवाओं को अपनी जिम्मेदारी, समाज में शिक्षा, अधिकार के बारे में जानकारी दी. साथ ही सशक्त संगठन निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ युवा साथी योगेश जगत द्वारा शिक्षा, संस्कृति और रोजगार के बारे में जानकारी दी गई.

तत्पश्चात युवाओं ने अपना-अपना मत प्रस्तुत किया, जिसमें सिन्धु जगत के द्वारा विलुप्त हो रहे संस्कृति के कारण, संस्कृति से दूर हो रहे युवा, शिक्षा के बारे में बताया।
 
उपाध्यक्ष दिव्या नागेश ने आदिवासी दिवस पर प्रतिभा निखार के लिए मंच प्रदान करने हेतु अपना मत प्रस्तुत किया. इसी तरह पुनम सिदार ने युवाओं को संस्कृति से जोड़ने के सुझाव दिए।

इस दौरान मनोज सिदार,नीलमणि सिदार, देव ठाकुर, राजेन्द्र सिदार, टिकेश्वर मरकाम, सुमंत सिदार,प्रकाश पारेश्वर, युवराज सिदार, अर्जन सिंह नेताम,जय कुमार सिदार, जीवन सिदार, अमृत सिदार, योगेश जगत,नोहर सिंग सिदार जितेंद्र कुमार जगत, विक्रम सिदार, हिमांशु शेष, भावेश शेष, कलप राम जगत,आनंद राम सिदार, कन्हैया लाल, शिवा बरीहा, पारेश्वर बरिहा, दीपक सिदार, आनंद राम सिदार, दिव्या नागेश, चंद्रिका सिदार, पूनम सिदार, भूमिका सिदार, खुशी सिदार,सिंधु जगत, सुमन जगत, चंद्रिका विशाल, हेमा सिदार,मनीषा जगत, सरिता जगत,दिशा सिदार, मानसी सिदार, आदि उपस्थित थे।


अन्य सम्बंधित खबरें