news-details

महासमुंद : ब्यारा में खड़ी हाईवा की बैटरी चोरी

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम बेमचा में ब्यारा में खड़ी हाईवा की बैटरी चोरी के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

वार्ड नं. 27 कौशिक कॉलोनी महासमुंद निवासी रोहित चंद्राकर ने पुलिस को बताया कि वह खेती किसानी एवं ट्रांसपोर्ट का काम करता है. उसके पास 2 हाईवा वाहन है. वह अपनी दोनों हाईवा को बरसात में काम नहीं होने के कारण अपने बडे भाई पन्नालाल के ब्यारा में खडी किया था और समय - समय पर जाकर अपनी हाईवा की देखरेख करता था.

25 जुलाई को शाम करीब 7 बजे वह अपनी हाईवा को देखने गया तो हाईवा खडी थी. अगले दिन 26 जुलाई 2025 को सुबह करीब 7 बजे गया तो देखा कि उसकी हाईवा क्रमांक CG04 HX5111 में लगे दो नग बैटरी कीमती 24,000 रूपये नहीं था. आसपास पतासाजी के बाद भी नहीं मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज करायी गई.

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें